IRCTC: रेलवे का बड़ा ऐलान इस तारीख से कर सकेंगे Tatkal Ticket Book

IRCTC ticket

कोरोना संकट को देखते हुए Indian Railway ने चलने वाली सभी यात्री ट्रेन रद्द कर दी थी ।  उसके बाद प्रवासी मजदूरों को सड़क पे पैदल जाते देख सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया इन ट्रेनों से बहुत से यात्रियों को सहूलत मिली है लेकिन बहुत से लोग अभी भी फंसे हुए हैं । इसलिए ministry of railway ने 1 जून से 200 अन्य ट्रेन चलाने का ऐलान किया इन ट्रेनों मे जब बुकिंग शुरू की गयी तो मिनटों मे सीट साफ हो गईं ।

120 दिन पहले कर सकेंगे Advance Booking:

रेलवे ने 1 जून से 200 ट्रेनों का ऐलान किया तो सिर्फ 1 महीने की एडवांस बुकिंग की जा रही थी लेकिन अब आप पहले की तरह 120  दिन पहले कोई भी टिकट बुक कर सकते हैं । आप अपनी यात्रा 4 महीने पहले प्लान करके टिकट बुक कर सकते हैं ।

कब और कैसे होगा Tatkal Ticket Book:

तत्काल टिकट के लिए आप अधिकृत रेलवे एजेंट या अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन से इसकी बुकिंग करवा सकते हैं इसके लिए 31 मई सुबह 8 बजे से बुकिंग शुरू हो जाएगी आप IRCTC website/IRCTC Mobile app से भी टिकट बुक कर सकते हैं ।

 

Indian Railways has decided that for all trains notified to run, the advance reservation period (ARP) shall be incresed from 30 days to 120 daysBooking of Parcel and luggage shall also be permitted.https://t.co/raOxT9SfMU#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/9cJUcarUow

— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 28, 2020

Ministry of Railway ने अपने offical twitter account से इसकी जानकारी दी ।

           

I am the Founder of This Blog, Belongs from Bareilly Uttar Pradesh, Content Writer, Blogger, Youtuber, Also Running Csc Center (Cyber Cafe).

         

Leave a Comment