बिना डेबिट कार्ड के पैसे कैसे निकालें Cardless Cash Withdrawal Process

Digital India Mission के चलते ज्यादातर बैंकों द्वारा धन की निकासी के लिए आसान विकल्प बनाए गए हैं, पहले हमे ATM Machine से पैसे निकालने के लिए Debit Card की आवश्यकता होती थी, लेकिन धीरे धीरे समय बदलता गया और आज हम हमारे पास केवल Smartphone होना साथ होना चाहिए जिसकी सहायता से हम किसी भी Bank ATM से रूपये निकाल सकते हैं । Cardless cash Withdrawal की सुविधा सबसे ज्यादा हमारे तब काम आती है जब हम अपना डेबिट कार्ड या फिर Rupay card अपने घर भूल जाते हैं और अचानक से हमे नकदी की आवश्यकता पड़ जाती है फिर हमारे पास सबसे Secure Cash Withdrawal का विकल्प होता है । हर बैंक द्वारा बिना एटीएम कैश निकाल के लिए अलग लिमिट रखी गई है जैसे की आप आईसीआईसीआई बैंक से सिर्फ 20,000 रूपये निकाल सकते हैं और बैंक ऑफ बड़ौदा से सिर्फ 5000 तक का cardless cash withdrawal कर सकते हैं ।

cardless cash withdrawal

Cardless Cash Withdrawal कैसे करें ?

आप जिस भी बैंक की मोबाईल एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हैं उससे आप कार्डलेस पैसा निकाल सकते हैं इसके लिए कुछ छोटे से स्टेप्स आपको फॉलो करना होंगे ।
उदाहरण के लिए मैंने Cardless Cash Withdrawal with ICICI Bank को चुना है ।

  • सबसे पहले आप icici bank imobile application खोलें ।
  • Service Tab पर क्लिक करें ।
  • Cardless Cash Withdrawal with ICICI Bank ATM पर क्लिक करें ।
  • अपना अमाउंट भरें ।
  • Temporary Pin बनायें ।

उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें । आपकी cardless cash withdrawal request raised हो जायेगी जो की सिर्फ 4 घंटे के लिए वैध होगी ।

आपको स्वतः ही आईसीआईसीआई बैंक से एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमे आपको Reference Code दिया गया होगा जिससे आप किसी भी ICICI Bank ATM जाकर कैश निकाल सकते हैं ।

Cardless Cash Withdrawal Process at ATM बिना एटीएम पैसे निकालने का तरीका

  • सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक एटीएम की होम स्क्रीन पर आपको cardless cash withdrawal का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ।
  • उसके बाद आपसे 6 digit reference कोड पूछा जायेगा जो आपको एसएमएस द्वारा प्राप्त हुआ होगा उसको डाले ।
  • रेफरेंस कोड डालने के बाद आपसे temporary pin पूछा जायेगा जो आपने request generate करते टाइम बनाया था ।
  • उसके बाद अमाउंट भरें जो आपने रिक्वेस्ट बनाते टाईम भरा था ।

बस आपका काम हो गया अब आप एटीएम से निकले हुए कैश का इस्तेमाल कर सकते हैं । सभी बैंकों के प्रोसेस लगभग एक जैसे ही होते हैं आपको जिस बैंक से भी पैसे निकालना है उस बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन से रिक्वेस्ट जनरेट करने के बाद उसी बैंक के एटीएम में जाकर पैसे आप निकाल सकते हैं ।

बिना डेबिट कार्ड पैसे निकालने के अन्य विकल्प

  • AEPS Cash Withdrawal आधार कार्ड द्वारा पैसे निकाले जाते हैं ।
  • UPI Cash Withdrawal, कुछ एटीएम पर पैसे निकालने के लिए बारकोड दिया होता है जहां आप upi barcode scan करके पैसे निकाल सकते है ।
  • चेकबुक द्वारा कैश निकाल सकते हैं
  • NFC cash withdrawal कई जगह एटीएम और swap machine पर एनएफसी पेमेंट की सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है ।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको बिना एटीएम से पैसे निकालने का तरीका बताया है ये बैंक द्वारा दिया गया एक वैध और आसान तरीका है जिससे आपके वॉलेट में एटीएम कार्ड न होने पर अपने अकाउंट से कैश निकाल सकते हैं ।

           

I am the Founder of This Blog, Belongs from Bareilly Uttar Pradesh, Content Writer, Blogger, Youtuber, Also Running Csc Center (Cyber Cafe).

         

Leave a Comment