अपनी गाड़ी की RC मे मोबाईल नंबर कैसे अपडेट करें ? How to update mobile number in vehicle RC?

आजकल लगभग सभी लोगों के पास अपना private vehicle है अगर नहीं भी है तो आप आने वाले समय मे जरूर खरीदना चाहेंगे । आज हम आपको आपकी गाड़ी के registration certificate मे मोबाईल नंबर अपडेट करने की जानकारी दे रहे हैं । बहुत सारे लोगों को नहीं पता है की वो कैसे गाड़ी मे नंबर को अपडेट करें । अगर आपका पुराना नंबर बंद हो गया है और आप अपना नया नंबर अपडेट करने चाहते हैं तो भी आप आसानी से कर सकते हैं अगर आप कोई second hand vehicle purchased करते हैं तब भी आपको अपना मोबाईल नंबर अपडेट रखना जरूरी है आइये जानते हैं ।

 

गाड़ी की RC मे online मोबाईल नंबर कैसे अपडेट करें ?

सबसे पहले आप परिवहन विभाग की official वेबसाईट Parivahan official website पर जाएँ । यहाँ गाड़ी  मे मोबाईल नंबर अपडेट करने का इस तरह का पेज खुलेगा ।
  1. Vehicle registration number डालें ।  (उदाहरण – UP25 DT 94**9 )
  2. अपनी गाड़ी का चेचिस नंबर डालें । Enter your vehicle chassis no (उदाहरण- MBLHAR***BB*****)
  3. अपनी गाड़ी का इंजन नंबर डालें । Enter your vehicle engine no (उदाहरण-  HA**ABCDEF1234)
Vehicle registration number, chassis number and engine number डालने के बाद show details बटन पर क्लिक करें ।  उसके बाद इस तरह का पेज खुलेगा ।
यहाँ गाड़ी के मालिक का नाम, पता इत्यादि आपको दिखाई देगा नीचे मोबाईल नंबर वाले बॉक्स मे अपना मोबाईल नंबर दर्ज करें और Generate otp पर क्लिक करें ।  मोबाईल पर आए हुए one time password (OTP) दर्ज करें के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें । सबमिट करें के बाद आपका mobile number vehicle registration certificate मे सफलता पूर्वक बदल जायेगा ।

गाड़ी मे मोबाईल नंबर अपडेट रखने के फायदे ।

अगर आप (online mobile number update in RC) अपनी गाड़ी मे मोबाईल नंबर अपडेट रखते हैं उसके बहुत सारे  फायदे हैं आइये RC मे मोबाईल नंबर अपडेट होने के फ़ायदों के बारे मे  जानते हैं ।
  • Echallan हो जाने पर एसएमएस प्राप्त होगा
  • RTO से संबंधित जानकारी  एसएमएस द्वारा मिलेगी ।
सबसे बड़ा फायदा आपके लिए ये है की मान लो आपकी गाड़ी आपका कोई फ्रेंड ले गया और इस बीच traffic police ने echallan कर दिया तो आपको इसकी जानकारी मैसेज से प्राप्त हो जाएगी ।

निष्कर्ष

इस पोस्ट मे हमने आपको आपकी गाड़ी के कागजों मे मोबाईल नंबर बदलने और अपडेट करने की जानकारी दी है और गाड़ी के कागजों मे मोबाईल नंबर होने के फ़ायदों के बारे मे बताया है । अगर आपको हमारा काम अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को आगे शेयर करें जिससे दूसरे लोगों को भी जानकारी मिलेगी । अगर आपको कोई doubt है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे लिखें ।
           

I am the Founder of This Blog, Belongs from Bareilly Uttar Pradesh, Content Writer, Blogger, Youtuber, Also Running Csc Center (Cyber Cafe).

         

Leave a Comment