गाड़ी का चालान बिना इंजन और चेंचिस नंबर कैसे चेक करें ?

अगर आपको आपकी गाड़ी का इंजन नंबर और चेंचिस  नंबर नहीं पता है तो आप कैसे अपनी गाड़ी का चालान देख सकते हैं इस विषय पर हम आपको पूरी जानकारी देंगे ।  कुछ समय पहले आप सिर्फ गाड़ी का रेजिस्ट्रैशन नंबर डाल कर आसानी से online traffic challan की जानकारी प्राप्त कर लेते थे परंतु कुछ privacy concern की वजह से RTO ने इस मे कुछ बदलाव किए हैं । यदि आपको ये पता करना है की मेरी गाड़ी पर कोई चालान तो नहीं हुआ है तो आप इस पोस्ट मे दी गई जानकारी को फॉलो करें ।  (How to check e challan status without engine or chassis no in hindi?)

 

बिना चेंचिस नंबर गाड़ी का चालान ऐसे चेक करें ।

  • सबसे पहले Parivahan Vibhag official website पर जाएँ और Know your Pending E-challan/Blacklisted Details पेज पर क्लिक करें ।
traffic-challan-status-without-chassis-no

 

  • उसके बाद इस तरह का पेज खुलेगा ।
traffic-challan-status-without-chassis-no
  • अब आप अपनी गाड़ी का रेजिस्ट्रैशन नंबर (Vehicle registration number) डाल कर Show details button पर क्लिक करें ।

अगर आपकी गाड़ी पर कोई चालान हुआ होगा तो आपको निम्न प्रकार की जानकारी देखने को मिलेगी

जैसे-  Offense Details Name/Act, Challan Place,  Challan Date/Time, State, RTO, Accused name, Amount and challan status.

  • आपने किस तरह के नियम का उल्लघन किया है ।
  • किस जगह चालान हुआ है ।
  • चालान कब हुआ है ।
  • राज्य का नाम जिस राज्य मे आपकी गाड़ी का चालान काटा है ।
  • अभियुक्त का नाम जो गाड़ी चला रहा था ।
  • चालान कितने का हुआ है ।
  • चालान की स्थिति ।

 

अपनी गाड़ी की RC मे मोबाईल नंबर कैसे अपडेट करें ?

ये सभी जानकारी आपको बिना इंजन और चेंचिस  नंबर के आप प्राप्त कर सकेंगे ।

निष्कर्ष-

आज हमने आपको बताया है की आप बिना इंजन नंबर और चेंचिस  नंबर के कैसे आप अपनी गाड़ी का चालान चेक कर सकते हैं ।  अगर इस विषय पर आपको कोई और जानकारी चाहियें तो कमेन्ट करके बताएं हमे आपके कमेंट्स का इंतज़ार रहेगा ।
           

I am the Founder of This Blog, Belongs from Bareilly Uttar Pradesh, Content Writer, Blogger, Youtuber, Also Running Csc Center (Cyber Cafe).

         

Leave a Comment