फ़ास्टैग क्या है और ये क्यूँ जरूरी है ? फ़ास्टैग के नुकसान और फायदे ।

सड़क पर गाड़ी तो लगभग सभी लोग चलाते हैं ये अलग बात है कोई 2 पहिया गाड़ी चलाता है तो किसी के पास चार पहिया गाड़ी है । अगर हम किसी National Highway से गुज़र रहे हो तो टोल जरूर पड़ता है, जिसको पार करने के लिए हमे toll tax देना पड़ता है । हर गाड़ी के लिए अलग राशि भुगतान करनी होती है ।  अभी की बात करें तो toll tax बहुत सारी लाइन होती हैं जहां आप किसी भी लाइन मे गाड़ी ले जाकर नकद राशि का भुगतान करके आप टोल पार कर सकते हैं ।  प्रत्येक टोल पर एक लाइन फ़ास्टैग की होती है जहां से आप गाड़ी लेकर जाएंगे और बिना रुके आप टोल को fastag के जरिए पार कर सकते हैं ।
what is fastag? benifits of fastag.
what is fastag? benifits of fastag.

क्या है फ़ास्टैग ?

फ़ास्टैग एक डिजिटल स्टीकर की तरह होता है जो की कार्ड की तरह लगता है इसको आपकी गाड़ी के सामने शीशे पर चिपकाया जाता है । ये radio frequency identification technology (RFID) पर काम करता है । इस कार्ड पर fastag number तथा fastag QR code होता है जिसकी मदद से आप fastag online recharge कर सकते हैं । फ़ास्टैग को अपनी गाड़ी पर लगाने से आप बिना लाइन मे लगे टोल को क्रॉस कर सकते हैं । fastag मे रिचार्ज होता है जब भी आप टोल से गुजरते हैं तो पैसे auto debit हो जाता है ।

 फ़ास्टैग के फायदे ।

  • आप बिना लाइन मे लगे टोल पार कर सकेंगे जिससे समय की बचत होगी ।
  • टोल पार करते ही मोबाईल पर एसएमएस आ जाएगा जिससे आपको पता लग जाएगा की आपका ड्राइवर इस टाइम कहाँ है ।
  • आपको नकद पैसा साथ रखने की जरूरत नहीं है ।
  • महीने मे कितना टोल भरा है उसका fastag statement भी आपको मिल जाएगा जिससे टोल का हिसाब साफ रहेगा ।

PAYTM KYC का मैसेज आए तो होशियार रहें वरना खाली हो जाएगा अकाउंट ।

फ़ास्टैग के नुकसान ।

  • अगर आप 1 दिसम्बर 2019 तक फ़ास्टैग नहीं बनवाएंगे तो आपको टोल की दोगुनी राशि भरनी पड़ सकती है ।
  • आप कब कहाँ जा रहे हैं इस पर भारत सरकार की नजर रहेगी ।

कितने का बनेगा फ़ास्टैग ।

कार, वैन, जीप के लिए फ़ास्टैग बिल्कुल फ्री है जबकि अन्य सभी गाड़ियों के लिए 100Rs का चार्ज है ।

कैसे बनेगा फ़ास्टैग ।

इसके लिए सरकार ने कुल 28500 केंद्र बनाए हैं जहां पर आप फ़ास्टैग बनवा सकते हैं इसमे RTO office, petrol pump, bank इत्यादि जाकर आप फ़ास्टैग बनवा सकते हैं । इसके लिए ऑनलाईन भी सुविधा है आप Paytm की वेबसाईट पर जाकर भी इसके लिए अप्लाई कर सकते ।  जिसके लिए आपको साधारण KYC, Vehicle Registration certificate RC एवं 1 फोटो की आवशयकता पड़ेगी ।
फ़ास्टैग बहुत काम की चीज है जिससे समय की बचत होती है और एसएमएस अलर्ट से आपको लोकेशन  का पता भी लगता रहता है । फ़ास्टैग से संबंधित कोई सवाल आपके मन मे हो तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे आप हमसे पूछ सकते हैं ।
           

I am the Founder of This Blog, Belongs from Bareilly Uttar Pradesh, Content Writer, Blogger, Youtuber, Also Running Csc Center (Cyber Cafe).

         

Leave a Comment