एयरपोर्ट लाउन्ज क्या है ? Get Free Lounge Access using credit card in Hindi

अगर आप यात्रा करने के शौकीन हैं और आप देश विदेश की यात्रा आए दिन करते रहते हैं तो आप एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस ( Airport Lounge Access ) के बारे मे आपको पता होना चाहिए । आपकी घरेलू उड़ान ( Domestic travel ) के लिए भी Lounge service आपके काम आयेगी । भारत मे Domestic and International Airport दोनों पर ये सुविधा उपलब्ध है जहां आप जाकर आराम कर सकते हैं कुछ खा पी सकते हैं Television देख सकते हैं, अपनी जाने वाली फ्लाइट का टाइम देख सकते हैं और भी बहुत सारी सुविधा एयरपोर्ट लाउन्ज मे दी गई है आप इन सारी सुविधाओं का मुफ़्त मे भी आनंद ले सकते हैं । देश की राजधानी (Delhi airport lounge access) पर भी ये सुविधा दी गई है आइये विस्तार से जानते हैं । (how to get free lounge services at Delhi airport).

what is airport lounge

एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस क्या है ?

Airport Lounge access एयरपोर्ट पर दी गई ऐसी सुविधा है जहां आप जाकर अपना समय बिता सकते हैं, मैगजीन (free Magazine) पढ़ सकते हैं, वाशरूम जा सकते हैं, खानपान कर सकते हैं, Airport free wifi, मोबाईल या लैपटॉप चार्ज करने की सुविधा (mobile charging station) और आने जाने वाली फ्लाईट का समय देख सकते हैं । (Flight arrival and departure display) किसी भी एयरपोर्ट पर flight boarding टाइम से 2 घंटे पहले पहुँचना ज़रूरी होता है । यदि एयरपोर्ट की दूरी हमारे घर से 50 to 100km है तो हम कभी कभी 4 घंटे पहले भी एयरपोर्ट पर पहुँच जाते हैं और एयरपोर्ट पर टाईम पास करना मुश्किल हो जाता है । इसी को ध्यान में रखते हुए airport lounge service रखी गयी है । कुछ समय पहले इसका उपयोग सिर्फ business class के व्यक्ति करते थे क्योंकि इसके चार्जेज काफी ज्यादा होते हैं । आजकल बैंक ऐसे credit and debit card अपने ग्राहकों को दे रही है जिसमे (free lounge access with debit and credit card) आपको free lounge access मिलता है ।

एयरपोर्ट लाउन्ज में जाने का शुल्क ।

यदि आपके पास कोई ऐसा क्रेडिट या डेबिट कार्ड नही है जिसमे free lounge access सर्विस नही है तो आपको लगभग 1500Rs प्रति 2 घंटे का शुल्क लगेगा । ये आपके ऊपर निर्भर करता है आप कौन से airport lounge में जाते हैं । जैसे कि new delhi airport पर बहुत सारे अलग अलग कंपनियों के लाउन्ज बने हुए हैं । यदि आपके पास free lounge access credit card नही है और आप पैसे देकर एंट्री चाहते हैं तो आप किसी मे भी जा सकते हैं ।

क्रेडिट कार्ड से फ्री लाउन्ज एक्सेस कैसे करें ?

आजकल अधिकतम क्रेडिट कार्ड मे free lounge access कि सुविधा दी जाती है । जिसमे प्रत्येक तिमाही मे कुछ लाउन्ज एक्सेस दिये जाते हैं जैसे कि Quarterly 4 Lounge access, या फिर कुछ premium credit card मे इनकी संख्या असीमित होती है । अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है जिसमे free lounge access दिया गया है तो आपको सबसे पहले ये पता करना होगा कि आपका कौन सा कार्ड है ।
उदाहरण के लिए यदि आपके पास HDFC Bank का Diners Club Miles/Diners Club Black card है तो आपको diners club application पर जाकर चेक करना होगा कि diners club के अंदर कौन कौन से लाउन्ज आते हैं । या फिर आप dinersclub की वेबसाइट पर जाकर भी free airport lounge address, services आदि चेक कर सकते हैं
diners club के अंदर बहुत सारे लाउन्ज आते हैं जैसे कि PLAZA PREMIUM और Encalm Lounge हैं । आप diners club की वेबसाइट/एप्लीकेशन से PLAZA PREMIUM/Encalm Lounge का अड्रेस जैसे Terminal, Arrival or departure देख कर आप Delhi airport lounge search कर सकते हैं ।

एयरपोर्ट लाउन्ज में क्रेडिट कार्ड से एंट्री कैसे ले ?

(How to get in airport lounge by credit card)
Domestic या international airport पर Lounge entry gate पर आपको अपना boarding pass और credit card validate करवाना पड़ेगा । credit card validation charge at delhi airport 2 Rs है । आपके कार्ड से 2 Rs का शुल्क कटेगा और आपको एंट्री मिल जायेगी । ध्यान रहे आपके पास (boarding pass mandatory for lounge  access) बोर्डिंग पास ज़रूरी होना चाहिये । यदि आपके पास boarding pass नही हुआ तो आपको एंट्री नही मिलेगी । ध्यान रहे कि बोर्डिंग पास और जो अपने credit card swap किया है दोनो पर नाम एक ही होना चाहिये । कहने का मतलब ये है जिसका कार्ड और टिकट बस उसी की एंट्री होगी ।

Free Lounge Access credit cards-

  • HDFC Diners Club Credit Card
  • HDFC Regalia Credit Card
  • Yatra SBI credit card
  • SBI Elite Credit Card
  • IndusInd Platinum Aura Credit Card
  • Axis Bank Vistara Signature Credit Card
  • InterMiles ICICI Bank Rubyx Credit Card

ऐसे बहुत से Credit and Debit Cards हैं जिनमे International Lounge and Domestic Free Lounge service उपलब्ध है इसके लिए आप क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली बैंक से पूछताछ कर सकते हैं और मे मे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं ।

           

I am the Founder of This Blog, Belongs from Bareilly Uttar Pradesh, Content Writer, Blogger, Youtuber, Also Running Csc Center (Cyber Cafe).

         

2 thoughts on “एयरपोर्ट लाउन्ज क्या है ? Get Free Lounge Access using credit card in Hindi”

  1. I am actually grateful to the holder of this site who has shared this wonderful piece
    of writing at at this place.

    Reply

Leave a Comment