अपनी गाड़ी का चालान अभी चेक कर लें क्यूंकि फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं ।

सावधान, ट्रैफिक चालान से संबंधित रोजाना नये-नये फर्जीवाड़े देखने को मिल रहे हैं ।
डिजिटल इंडिया बन रहा है तो चालान भी डिजिटल तरीके से काटे जा रहे हैं । जब भी कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लघन करता है तो उसका गाड़ी के साथ फोटो खींच लिया जाता है और जिस नियम उल्लघन किया जाता है उसी धारा मे चालान काट दिया जाता है । जिसका मोबाईल पर एसएमएस आ जाता है । 

how to check your traffic challan online
how to check your traffic challan online
अभी हाल ही मे गाज़ियाबाद मे एक चौंका देने वाला मामला सामने आया । 22 नवंबर 2019, गाजियाबाद के रहने वाले कार्मेन्द्र द्विवेदी दिल्ली मे किसी काम से गए हुए थे अचानक उनके मोबाईल पर चालान काटने का एसएमएस आया । इस एसएमएस को देख वो दंग रह गये क्यूंकि दिल्ली मे घूम रहे व्यक्ति की गाड़ी का चालान अगर गाज़ियाबाद मे कट जाए तो ये किसी अजूबे से कम नहीं । लेकिन कार्मेन्द्र जी ने हार नहीं मानी और वो ट्रैफिक कंट्रोल रूम पहुँच गए । जब चालान निकलवा कर देखा गया तो उसमे दो लड़कियों के स्कूटी के साथ फोटो दिखाई दिए जो चालान करते समय खींचे गए थे । उनकी स्कूटी पर कर्मेन्द्र की बाइक की नंबर प्लेट लगी हुई थी । लड़कियों ने हेलमेट न लगाकर यातायात के नियमों का उल्लघन किया था ।

इस पर ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी भी हैरान रह गए उन्होंने सभी वाहन स्वामियों को सतर्क रहने की अपील की और कहा की समय समय पर अपनी गाड़ी का चालान चेक करते रहें । क्यूंकि आजकल ई चालान हो रहे हैं अगर कोई व्यक्ति आपकी गाड़ी के नंबर की जगह आपकी गाड़ी का नंबर लिखवा दे तो चालान उस व्यक्ति का नहीं बल्कि आपका होगा । इसलिए अपना नंबर गाड़ी के रेजिस्ट्रैशन मे जरूर अपडेट करवा लें । जिससे अगर कोई चालान होता है या गाड़ी से संबंधित एसएमएस आप तक पहुँच सके ।

 

गाड़ी की RC मे मोबाईल नंबर कैसे अपडेट कराएं ? (How to update mobile number in vehicle registration online)

इसके लिए आपको परिवहन विभाग की वेबसाईट पर जाना होगा । वहाँ आपसे vehicle Registration number, engine number, chassis नंबर पूछा जाएगा उसके बाद नया मोबाईल नंबर डाल कर OTP से वेरीफाई कर दें । आपका मोबाईल नंबर रेजिस्टर्ड हो जाएगा । 

गाड़ी का चालान ऑनलाईन कैसे चेक करें ।

Online challan को चेक करने के लिए परिवहन निगम की वेबसाईट https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर जाकर आप अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर देख सकते हैं ।

           

I am the Founder of This Blog, Belongs from Bareilly Uttar Pradesh, Content Writer, Blogger, Youtuber, Also Running Csc Center (Cyber Cafe).

         

1 thought on “अपनी गाड़ी का चालान अभी चेक कर लें क्यूंकि फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं ।”

Leave a Comment