Youtube Video Download करें बिना किसी एप्लीकेशन की मदद से ।

यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कोई भी इंसान अपनी वीडियो बनाकर कर अपलोड कर सकता है । यूट्यूब पर रोजाना बहुत सारे वीडियो अपलोड होते हैं । हम अपनी पसंद की वीडियो यूट्यूब पर देखते हैं लेकिन अगर हम उसको अपने memory card मे डाउनलोड करना चाहें तो नहीं हो पाती क्यूंकि यूट्यूब नहीं चाहता की आप वीडियो को डाउनलोड करके देखें इसलिए Youtube ने video download करने का विकल्प नहीं दिया है । आप Youtube application मे Youtube video offline save करके तो चला सकते हैं लेकिन वो आपके मेमोरी कार्ड मे डाउनलोड नहीं होगी । कुछ लोग youtube video download करने के लिए application का सहारा लेते हैं । ऐसी समस्या कम पढे लिखे लोगों के साथ ज्यादा आती है इसलिए हम सब कुछ आपको हिन्दी मे सिखाएंगे । 
How to download youtube video without any software
How to download youtube video without any software

आइये सीख लेते हैं की (How to download youtube video without any software in hindi) बिना किसी सॉफ्टवेयर के यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें ।
वैसे तो यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन आज हम आपको बिना किसी software या application की मदद से डाउनलोड करना सिखाएंगे । इस तरह से आप किसी भी मोबाईल या लैपटॉप मे Youtube video easily download कर पाएंगे ।

Follow these steps to download youtube videos-

  1. Google Chrome Browser खोलें । 
  2. Youtube.com पर जाएं और chrome browser मे desktop site पर tick करें । 
  3. अब उस वीडियो को ओपन करें जिसको आप डाउनलोड करना चाहते हैं । 
  4. ब्राउजर मे ऊपर कुछ इस तरह का YouTube Link आपको मिलेगा https://www.youtube.com/watch?v=5tGnpQomi7k
  5. लिंक को Edit करें और www. के बाद ss टाईप करें । 
  6. कुछ इस तरह से लिंक बन जाएगा https://www.ssyoutube.com/watch?v=5tGnpQomi7k 
  7. इसके बाद लिंक को खोलें आपको Youtube video download करने का विकल्प दिखाई देगा ।
Yahan se aap easily koi bhi youtube video download kar sakte hain. Simple sa process hai isse apko koi bhi problem nhi aayegi or aap aasani se video download kar payenge. Agar aap mobile par YouTube apl se video dekh rahe hain toh app se bhi aap link copy kar sakte hain iske liye apko video share ke option par click karna hoga.
यहाँ से आप easily youtube video download कर सकते हैं । बिल्कुल simple process है इससे आपको कोई भी परेशानी नहीं आयेगी और आप आसानी से वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे । यदि आप मोबाईल पर youtube application पर कोई वीडियो देख रहे हैं और उसको डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप वीडियो के नीचे दिए गए youtube video share button पर क्लिक करें आप को एक लिंक प्राप्त होगा उसको खोल कर आप ऊपर दिए गए स्टेप पर चलें और आप youtube video save कर पाएंगे इसके लिए आपको किसी youtube video downloader की अवशयकता नहीं है। 
अगर फिर भी कोई परेशानी आ रही हो तो हमे नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताएं हम आपकी मदद करेंगे । 

           

I am the Founder of This Blog, Belongs from Bareilly Uttar Pradesh, Content Writer, Blogger, Youtuber, Also Running Csc Center (Cyber Cafe).

         

Leave a Comment