PAYTM KYC का मैसेज आए तो होशियार रहें वरना खाली हो जाएगा अकाउंट ।

साइबर ठगी करने वाले तरह तरह के हथकंडे
अपनाते हुए नजर आ रहे हैं, कभी तो ग्राहकों को
sms करके बोलते हैं की आपका Paytm account blocked हो गया है इसको चालू कराना है तो हमसे
संपर्क करें । या ये कहेंगे की आपका
Paytm balance
hold
कर दिया गया है जिसके लिए आपको paytm kyc कराने के लिए बोला जाएगा । बिल्कुल
असली की तरह दिखने वाला
sms तैयार करके ये लोग भेजते हैं । कृपया करके ऐसे एसएमएस पर ध्यान न दें तो ही आपके
लिए अच्छा होगा । एसएमएस मे आपको कभी कभी लिंक भी ये लोग दे देते हैं जिसपर क्लिक करके
आप अपनी
paytm personal detail भर देते हैं उसके बाद आपको ठगी का एहसास होता है ।
हाल ही मे paytm के मालिक vijay shekhar ने ट्वीट करके इस मामले की जानकारी
दी उन्होंने कहा है की हमारी तरफ से ऐसा कोई एसएमएस नहीं भेजा जा रहा है और ऐसे एसएमएस
के स्क्रीनशॉट भी दिखाए ।

— Vijay Shekhar (@vijayshekhar) November 20, 2019

सिर्फ एसएमएस नहीं Fraud calls से भी रहे सावधान ।

Paytm balance उड़ाने के लिए साइबर ठग कॉल करके भी लोगों को तरह तरह की बातों मे उलझा रहे हैं
और कहीं न कहीं आप ठगी के शिकार हो जाते हैं ।  ये लोग आपको कॉल करके एक
paytm fake sms send करते हैं उसमे आपको एक लिंक प्राप्त
होगा जो की
paytm  की तरह दिखने वाला फर्जी लिंक होगा
। ये लोग
paytm phishing page बनाते हैं जिसको आप खोलते है तो यहाँ paytm username एण्ड पसवॉर्ड मांगा जाता है । अगर आप
अपनी लॉगिन डीटेल उसमे भर देते हैं तो आपकी लॉगिन डीटेल
cyber ठगों तक पहुच जाती है उसके बाद वो लोग
आपका अकाउंट वेरफाई करने के बहाने आपका अकाउंट लॉगिन करके आपसे
online OTP पूछते हैं । उसके बाद आप साइबर ठगी
के शिकार हो जाते हैं ।

beware of Paytm Kyc fraud sms and calls
beware of Paytm Kyc fraud sms and calls

साइबर ठगी से कैसे रहें सावधान ।

आने वाली किसी भी कॉल या एसएमएस का
उत्तर न दें और अपनी गोपनीय जानकारी जैसे
OTP/ ATM/credit card number या फिर कोई भी लॉगिन डीटेल किसी को
भी न बताएं चाहें कोई
bank executive ही आपसे क्यूँ न मांगे । आप की अनलाइन ऐक्टिविटी जैसे online shopping, वगैरह जब आप करते हैं तो आपका डाटा
कहीं न कहीं उन तक पहुच जाता है जिसमे आपका नाम और मोबाईल नंबर शामिल होता है ।
इसलिए आने वाली fraud calls and phising sms से सावधान रहें कोई भी निर्णय लेने
से पहले की जानकार इंसान से सलाह मशवरा जरूर ले लें । क्यूंकी आये दिन ऐसे मामले
cyber cell मे देखने को मिलते हैं ।

           

I am the Founder of This Blog, Belongs from Bareilly Uttar Pradesh, Content Writer, Blogger, Youtuber, Also Running Csc Center (Cyber Cafe).

         

2 thoughts on “PAYTM KYC का मैसेज आए तो होशियार रहें वरना खाली हो जाएगा अकाउंट ।”

Leave a Comment