IRCTC वेबसाईट मे हुआ सुधार, अब घर बैठे देख सकेंगे चार्ट ।

IRCTC  ने अपने यात्रियों की सुविधा को देखते भारतीय रेलवे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट को पहले
से और ज्यादा आसान
बना दिया है यहां आप
बिना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें
भारतीय रेल से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं । पहले हमे सीट की जानकारी
के लिए
User-id
से login करना पड़ता था फिर जाकर पता लग पाता था
की
Train मे सीट खाली है की नहीं ।  लेकिन अब भारतीय
रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए अपनी
IRCTC website का user interface काफी आसान कर दिया है । आप जैसे ही
irctc.co.in पर जाते हैं तो वेबसाईट
के मुख्य पेज पर बायीं ओर
book your ticket section दिखाई देगा ।  जहां आप from मे railway station का नाम डालना है जहां से आपको प्रस्थान
करना है और तो मे अपने गंतव्य की जानकारी भरनी है । उसके बाद जिस तारीख मे आपको सफर
करना है वो
date fill करनी है । दिनांक का चयन करने के बाद आप किस श्रेणी मे यात्रा करना चाहते हैं वो
सिलेक्ट करना है । जैसे यदि आप
third ac coach मे यात्रा करना चाहते तो third ac का चयन करें और नीचे दिए गए find train के बटन पर क्लिक करें । यहाँ तक आपको यूजर आईडी डालने की अवशयकता नहीं है । जब
आप
train vacant seat देख लेंगे फिर आपको Book now का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना यूजर आईडी और पसवॉर्ड
भरना होगा ।

IRCTC website improved vacant seat/chart can be checked online
IRCTC website improved vacant seat/chart can be checked online

IRCTC website पर चार्ट कैसे देखें ।

अगर आप rail ticket book कर रहे हो और सीट खाली ही न हो तो आपको
मजबूरी मे
waiting ticket book करना पड़ता है । अब ticket waiting हो तो दिक्कत तो रहती है दिमाग मे यही रहता है की पता नहीं ticket confirm होगा की नहीं । अब
वैटिंग टिकट अगर आपने ऑनलाइन बुक किया है तो
ticket confirm होने पर ही मान्य होगा नहीं तो स्वतः
ही रद्द हो जाएगा और टिकट बुक करते समय जिस
bank account से अपने पेमेंट किया था उसमे पैसा वापस
आ जाएगा । अगर आप
railway station ticket window से वैटिंग टिकट लेते हैं तो आपका टिकट कन्फर्म न होने की स्थति मे भी रद्द नहीं
होगा बल्कि आप ट्रेन मे यात्रा कर सकते हैं यह जानकारी सिर्फ
sleeper coach के लिए है ।

इसी समस्या को खत्म करने के लिए IRCTC ने अपनी वेबसाईट के मुख्य पेज पर book your ticket section मे दायीं ओर chart/vacant seat का ऑप्शन दिया है । आपका टिकट अगर railway ticket
window
से लिया हुआ है और आप की सीट कन्फर्म नहीं हुई और चार्ट
बन गया है तो आप रेलवे द्वारा दिए गए
vacant
seat/chart
विकल्प पर जाकर train number, journey date, and boarding station का चयन करके get your train chart पर क्लिक करें । आपके सामने ट्रेन का पूरा चार्ट खुल कर आ जाएगा अब आप देख सकते
हैं कौन सी सीट पर कहाँ से पैसेंजर आएगा । आप रेलवे द्वारा दी गई इस सुविधा से ट्रेन
के फ्लोर पर न बैठकर आराम से सीट पर बैठकर यात्रा कर सकेंगे । समझाने का मकसद यही है
की आप मोबाईल मे बैठे बैठे पता लगा सकते हैं की किस सीट पर कहाँ से यात्री चढ़ेगा ।
जिसकी सीट है जब वो यात्री अपनी सीट मांगे तो तुरंत सीट को छोड़ दें । यदि आप
general ticket से आरक्षित डिब्बे
मे यात्रा करते हैं तो दण्ड के भागी होंगे । 


-धन्यवाद

           

I am the Founder of This Blog, Belongs from Bareilly Uttar Pradesh, Content Writer, Blogger, Youtuber, Also Running Csc Center (Cyber Cafe).

         

Leave a Comment