Fastag के लिए सरकार ने दिया वक़्त, इस दिन तक जरूर खरीद लें ।

परिवहन विभाग ने आपकी सुविधा को देखते हुए और आपकी यात्रा को बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर लगने वाले टोल मे कतार से बचने के लिए Fastag को 1 दिसंबर से अनिवार्य करने की घोषणा की थी । हर व्यक्ति को फास्टैग मिल सके इसके लिए सरकार ने 15 दिसंबर तक तारीख बड़ा दी है । फास्टैग को विभिन्न प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जा रहा है । अब आप अनिवार्य रूप से 15 तारीख तक अपनी गाड़ी मे fastag लगवा सकते हैं नहीं तो आपको टोल पर दोगुना भुगतान करना पड़ सकता है ।

Fastag is mandatory from 15 December
फास्टैग लगी गाड़ी fastag lane से सीधी निकाल जाएगी उसके लिए toll barrier अपने आप खुल जाएगा और आप टोल को आसानी से पार कर सकेंगे जिससे समय की भी बचत होगी । जिन गाड़ियों की लंबाई चौड़ाई ज्यादा है उनके लिए परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने सभी टोल को निर्देश दिए हैं की वो बड़े वाहनों (oversized vehicle) के लिए समय रहते अलग से लेन तैयार कर लें ताकि किसी को परेशानी न हो ।

#JustIn | Govt postpones mandatory implementation of FASTag to December 15 pic.twitter.com/xLHOWgAODW

— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) November 29, 2019

सरकार ने Digital payment को बढ़ावा देने और लंबी लाईनों से बचने के लिए ये सुविधा दी है इसके अन्य फायदे भी हैं fastag क्या है पूरी जानकारी के लिए ऊपर दिया आर्टिकल पढ़ें । 
           

I am the Founder of This Blog, Belongs from Bareilly Uttar Pradesh, Content Writer, Blogger, Youtuber, Also Running Csc Center (Cyber Cafe).

         

Leave a Comment