AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ़ केस दर्ज ।

भोपाल में पवन कुमार यादव नाम के एक वकील ने इस मामले को दर्ज कराया । मामला भोपाल के जहांगीराबाद थाने में दर्ज किया गया है । हाल ही में आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अंतर्गत AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सामने आया था उसी को लेकर मामला दर्ज कराया गया है ।
FIR lodge in Bhopal against Asaduddin owaisi
Bhopal: A complaint has been filed by an advocate, Pawan Kumar Yadav against AIMIM leader Asaduddin Owaisi at Jahangirabad Police Station on charges of giving inciting statement on #AyodhyaVedict and going against Supreme Court. #MadhyaPradesh (File pic) pic.twitter.com/wG8Hm7J8U4

— ANI (@ANI) November 11, 2019

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड ने भी ओवैसी के बयान को लेकर एतराज जताया है । अयोध्या प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सभी वर्गों ने स्वीकार किया देश मे अमन कायम है इससे यह संदेश मिलता है कि तमाम भारतवासी इस फैसले से खुश हैं । अयोध्या प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर अभ्रद टिप्पड़ियां करने वालो पर शीघ्र कार्यवाही की गई । देश भर के अलग-अलग जिलो से सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर देश की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस ने ऐसा नही होने दिया । 
आप लोगो से अपील है कि शांति बनाये रखें ।
           

I am the Founder of This Blog, Belongs from Bareilly Uttar Pradesh, Content Writer, Blogger, Youtuber, Also Running Csc Center (Cyber Cafe).

         

Leave a Comment