9 नवंबर को सुबह साढ़े दस बजे आएगा बाबरी मस्जिद का फैसला

अयोध्या मामले मे कल यानि शनिवार को फैसला आने वाला है आज शाम सुप्रीम कोर्ट की वेबसाईट पर नोटिस जारी किया गया है जिसमे फैसला आने की डेट दी गई है । कल सुबह 10:30 बजे तक फैसला आ सकता है । इस केस मे सुनवाई करने वाले 5 जज है जिनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है । इससे पहले 30 सितंबर 2010 को फैसला सुनाया गया था जिसमे 2.77 एकड़ जमीन को तीन बराबर हिस्सों मे बांटने का आदेश दिया गया था । लेकिन इस फैसले से कोई खुश नहीं था जिसके खिलाफ सभी पक्षों ने कोर्ट मे कुल 14 अपीले दाखिल की थी ।
अयोध्या मे अब से लेकर 10 दिसम्बर तक धारा 144 लगा दी गई है इसके अलावा मथुरा काशी जैसे संवेदनशील इलाकों मे सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है ।
Ayodhya verdict judgement annouced on 9th November 2019
Ayodhya verdict judgement annouced on 9th November 2019
आप लोगों से अनुरोध है की सोशल मीडिया पर अयोध्या से जुड़े किसी भी संदेश को आगे न भेजें और शांति व्यवस्था बनाएं रखें । फैसला किसी के भी हक मे आ सकता है हमे कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए । कल सुबह 10:30 बजे तक बाबरी मस्जिद का फैसला आने की संभावना है । उत्तर प्रदेश के DGP OP SING ने कहा है की जरूरत पढ़ने पर इंटरनेट सेवाएं बंद की जा सकती हैं । भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया के किसी भी plateform पर न डालें और आने वाले कोर्ट के फैसले का सम्मान करें । पुलिस इस वक्त सोशल मीडिया पर बहुत ऐक्टिव है भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे । इसलिए सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करें और आने वाले कोर्ट के फैसले का सम्मान करें ।

Share on whatsapp

           

I am the Founder of This Blog, Belongs from Bareilly Uttar Pradesh, Content Writer, Blogger, Youtuber, Also Running Csc Center (Cyber Cafe).

         

Leave a Comment