बाबरी मस्जिद केस में दायर की गयीं सभी पुनर्विचार याचिकाएं रद्द

अयोध्या बाबरी मस्जिद विवाद में दायर की गई सभी याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में आज रद्द कर दी गयी हैं । 9 नवंबर को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कुछ लोग खुशी मना रहे थे और बहुत से लोग इस फैसले से खुश नही थे । आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत सुप्रीम कोर्ट में 18 याचिकाएं डाली गयीं थी । सभी याचिकाओं को आज जस्टिस एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली 5 जजो की टीम ने इन सभी याचिकाओं को रद्द कर दिया है । सुप्रीम कोर्ट का 9 नवंबर को जो फैसला आया था वो ही मान्य होगा ।

All review petitions dismissed in ayodhya case

Supreme Court dismisses all the review petitions in Ayodhya case judgment. pic.twitter.com/vZ2qKdk59A

— ANI (@ANI) December 12, 2019

           

I am the Founder of This Blog, Belongs from Bareilly Uttar Pradesh, Content Writer, Blogger, Youtuber, Also Running Csc Center (Cyber Cafe).

         

Leave a Comment