घर मे हुई चोरी तो IRCTC देगी मुआवज़ा ।

अगर आप ट्रेन में
सफर कर रहे हैं और आपके घर में चोरी हो जाए तो घबराइए नहीं आपको उसका मुआवजा
आपको IRCTC देगा जी हां सुनने में तो जरा अटपटा आपको लगता होगा लेकिन
यह हकीकत है इसके लिए
IRCTC आपसे कोई भी
चार्ज नहीं लेगा यह सुविधा बिल्कुल फ्री में आपको दी जा रही है
इसके लिए आपको कोई भी प्रीमियम भरने की आवश्यकता नहीं है ।
 

Railway will pay compensation for theft in the house
Railway will pay compensation for theft in the house

कैसे मिलेगा मुआवज़ा ।

योजना यह है अगर
आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो रेलवे आपको
₹100000 तक का बीमा देगा
जोकि

Liberty general insurance company limited.
के साथ करार किया गया है
आपके घर पर हुई
चोरी के लिए आपको
नजदीकी Police station मे FIR
Lodge
कराना जरूरी होगी FIR दर्ज होने के बाद जांच में सही पाए जाने पर ही
आपको बीमे का भुगतान किया जाएगा फिलहाल यह सुविधा कानपुर दिल्ली Tejas Express में ही लागू होगी ।

तेजस जैसी
सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन मैं अगर आप यात्रा कर रहे हैं तो उसमें लाए गए सामान पर
आईआरसीटीसी का कि कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी क्योंकि उसमें सुरक्षा के कड़े
इंतजाम पहले से ही किए गए हैं और साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे की सुविधा भी
दी गई है है Automatic door लगे हुए हैं जो की
सिर्फ स्टेशन आने पर ही खुलते हैं जिसकी वजह से फालतू व्यक्ति उसमे प्रवेश नहीं करता
है और
प्राइवेट गार्ड के इंतजाम भी हैं किए गए हैं इसलिए ट्रेन के अंदर चोरी होने का तो सवाल ही पैदा
नहीं होता हाँ अगर
आपके घर पर किसी भी प्रकार
की चोरी होती है तो
RAILWAY IRCTC उसका मुआवजा देगा उसके लिए FIR Lodge करना अवशयक है
सुनने में आ रहा
है कि 2020 में मुंबई अहमदाबाद रोड पर भी तेजस एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाएगा
फिर उसमें भी आप को यह सुविधा मिलने लगेगी लेकिन फिलहाल तेजस ही मैं आपको यह
सुविधा मिलेगी ।
           

I am the Founder of This Blog, Belongs from Bareilly Uttar Pradesh, Content Writer, Blogger, Youtuber, Also Running Csc Center (Cyber Cafe).

         

Leave a Comment