आप बिना नेटवर्क भी कर सकेंगे कॉल, Using Vowifi calling

यदि आप कहीं ऐसे इलाके मे पहुँच गए हों जहां पर आपके फोन के नेटवर्क ही न आते हो तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्यूंकि Telecom company Airtel और JIO आपके लिए एक ऐसी सेवा लेकर आ रहे हैं जिससे आप बिना नेटवर्क भी मोबाईल पर घंटों बात करने का लुत्फ उठा सकते हैं जी हाँ ये सच है । दरअसल कंपनी VOWIFI (Voice over wifi calling) सुविधा प्रदान करने जा रही है । जिसके चलते आप बिना किसी परेशानी के अपने नंबर से कॉल कर सकेंगे । इसके लिए आपका mobile phone Wifi calling supported होना चाहिए ।
Without network calling using VoWifi
Without network calling using VoWifi

अभी कंपनी Vo-wifi सेवा की टेस्टिंग कर रही है जल्द ही ये सेवा आपको मिल सकेगी । फिलहाल voice over wifi calling आप Iphone 11 pro, samsung galaxy note 10 plus and xiaomi redmi k20 मे आप वॉयस ओवर वाईफाई कॉलिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Vowifi Calling फोन मे कैसे चेक करें ?

इसके लिए आप अपने मोबाईल फोन की सेटिंग मे जाकर देख सकते हैं की वाईफाई कॉलिंग की सुविधा दी गई है या नहीं इसके अलावा आप ये कोड अपने फोन मे ये कोड डायल करके भी वाईफाई कॉलिंग की सुविधा को ऐक्टवेट कर सकते हैं  *#*#4636#*#*  फिलहाल VoWifi calling के लिए मोबाईल कंपनी अलग से phone update देंगी जिसके बाद वाईफाई कॉलिंग का ऑप्शन आपके फोन मे आ जाएगा । 

How does work Wifi calling?

इसके लिए आपका फोन vowifi calling supported होना चाहिए साथ ही आपके टेलीकॉम ऑपरेटर से ये सर्विस ऐक्टवेट होना चाहिए तभी आप इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे । 
जब आपके फोन से नेटवर्क चले जाएं तो परेशान होने की जरूरत नहीं आप किसी Public wifi, या Mobile hotspot से कनेक्ट हो जाएं उसके बाद जब आप नंबर डायल करेंगे तो आपके नंबर से कॉल चली जाएगी वो भी बिना नेटवर्क ।  ऐसे आप वाईफाई कॉलिंग का आप लाभ उठा सकते हैं । 
           

I am the Founder of This Blog, Belongs from Bareilly Uttar Pradesh, Content Writer, Blogger, Youtuber, Also Running Csc Center (Cyber Cafe).

         

Leave a Comment