अगर आपके पास कन्फर्म टिकट नही है तो ऐसे कर सकेंगे रेल यात्रा ।

कोरोना महामारी के चलते रेलवे ने सभी यात्री ट्रेनों पर विराम लगा दिया था, धीरे धीरे स्थिति को देखते हुए रेलवे ने फिर से कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू किया जिसके लिए कन्फर्म टिकट होना अनिवार्य है । यदि आपके पास Railway Confirm Ticket नही है तो आपको Railway Station के अंदर भी नही घुसने दिया जायेगा । ऐसे में लोगो ने पहले ही सारी बुकिंग कर ली जिससे पूरी रेलगाड़ी की सीट लबालब भर गयीं थी ।

irctc tatkal booking started

अब आते हैं काम की बात पर । Indian railway ने tatkal ticket booking पर रोक लगा दी थी । इसलिए आपको 120 दिन पहले ही टिकट बुक करना होता है ।

भारतीय रेलवे ने शुरू की Tatkal Booking

सेंट्रल रेलवे के चीफ PRO ने ट्वीट कर ये जानकारी दी कि 29 जून से आप Tatkal Ticket book कर सकेंगे । यह सुविधा कोरोना महामारी के चलते बन्द कर दी गयी थी अब आप यात्रा से एक दिन पहले tatkal ticket booking करवा सकते हैं ।

           

I am the Founder of This Blog, Belongs from Bareilly Uttar Pradesh, Content Writer, Blogger, Youtuber, Also Running Csc Center (Cyber Cafe).

         

Leave a Comment